*डिस्कॉम जोधपुर11अक्टूबर*अतिरिक मुख्य अभियंता प्रमोद टाक डाइरेक्टर टेक्निकल नियुक्त*
*6 को अन्य डिस्कॉम में भी मिली नियुक्तियां…*
जोधपुर। राजस्थान ऊर्जा विभाग की ओर से सोमवार को जारी हुई नियुक्तियों में जोधपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रमोद टाक को एक वर्ष के लिए डाइरेक्टर टेक्निकल नियुक्त किया गया। जोधपुर डिस्कॉम में पहले टेक्निकल डाइरेक्टर के पद पर रहे के पी वर्मा को जयपुर डिस्कॉम में डाइरेक्टर टेक्निकल लगाया गया है। के पी वर्मा फिलहाल अजमेर डिस्कॉम में मुख्य अभियंता पद पर कार्यरत थे।
ऊर्जा विभाग में कार्यरत जॉइंट सेक्रेटरी आलोक रंजन ने सेवानिवृत्त इंजीनियर एन एस निर्वाण, नरेंद्र सुवालका, अरुण कुमार जगेतिया, रजनीश कुमार सोरल व पी के सक्सेना को डिस्कॉम के अन्य विभागों में एक साल के लिए नियुक्त किया है।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान