*डिस्कॉम जोधपुर11अक्टूबर*अतिरिक मुख्य अभियंता प्रमोद टाक डाइरेक्टर टेक्निकल नियुक्त*
*6 को अन्य डिस्कॉम में भी मिली नियुक्तियां…*
जोधपुर। राजस्थान ऊर्जा विभाग की ओर से सोमवार को जारी हुई नियुक्तियों में जोधपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रमोद टाक को एक वर्ष के लिए डाइरेक्टर टेक्निकल नियुक्त किया गया। जोधपुर डिस्कॉम में पहले टेक्निकल डाइरेक्टर के पद पर रहे के पी वर्मा को जयपुर डिस्कॉम में डाइरेक्टर टेक्निकल लगाया गया है। के पी वर्मा फिलहाल अजमेर डिस्कॉम में मुख्य अभियंता पद पर कार्यरत थे।
ऊर्जा विभाग में कार्यरत जॉइंट सेक्रेटरी आलोक रंजन ने सेवानिवृत्त इंजीनियर एन एस निर्वाण, नरेंद्र सुवालका, अरुण कुमार जगेतिया, रजनीश कुमार सोरल व पी के सक्सेना को डिस्कॉम के अन्य विभागों में एक साल के लिए नियुक्त किया है।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*