*डलमऊ रायबरेली 2 दिसंबर*चार गांजा तस्कर गिरफ्तार
एंकर- यूपी की रायबरेली की डलमऊ पुलिस व स्वाट टीम ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चार गांजा तस्करो को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास मौजूद भुंसे से भरे हुए ट्रक की तलाशी लेने पर भूंसे के बीच मे छिपाकर रखा गया एक कुंतल पांच सौ ग्राम गांजा बरामद कर लिया गया।ये लम्बे समय से भूंसे में छिपाकर गांजे की तस्करी का काम कर रहे थे और पुलिस उन्हें लम्बे समय से तलाश कर रही थी।
वीओ- जानकारी के अनुसार जिले की डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराई बाग तिराहे पर डलमऊ पुलिस स्वाट टीम केसाथ संयुक्त अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी बीच वंहा पर पहुचे एक ट्रक को टीम ने रोका और जब गाड़ी में मौजूद ट्रक में भरे हुए भूंसे की बिल्टी मांगी तो वंहा दूसरे राज्य की थी जिसपर पुलिस को शक हुआ और उन्होंने चालक समेट गाड़ी में मौजूद चार लोगों को हिरासत में ले लिया और जब भूंसे को खंगाला तो भूंसे के नीचे मौजूद बोरो में एक कुंतल पांच सौ ग्राम गांजा मिला।फ़िलहाल इन तस्करो की पुलिस लम्बे समय से तलाश कर रही थी और चारो पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
बाईट- श्लोक कुमार (एसपी रायबरेली)
*रिपोर्ट यशपाल सिंह यूपी आजतक*
More Stories
बाराबंकी3सितम्बर25*रामस्वरूप विवि प्रशासन ने बिना मान्यता की पढ़ाई को लेकर उठे विवाद पर दी सफाई
लखनऊ3सितम्बर25*“6.22 लाख बिजली मीटर हवा में गायब! यूपी में स्मार्ट मीटर की आड़ में ‘स्मार्ट घोटाला’,
सहारनपुर3सितम्बर25*थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 03 वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*