टोंक30अप्रैल*तीनों वर्षों बाद चना खरीद 40 प्रतिशत होने से किसानों को मिली राहत -रामपाल जाट
किसान महापंचायत द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 3 वर्षों से चना, सरसों एवं मूंग की खरीद पर 25 से बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान करवाने के प्रयास रहें।
जिसमें किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट द्वारा अनशन भी किया गया । सांसदों को पत्र लिखें गये जिसमें लोकसभा अध्यक्ष को भी पत्र प्रेषित किया गया।
उसके उपरांत केवल चना का 25 से बढ़ाकर 40 क्विंटल में परिवर्तन किया।
परन्तु सरसों किसानों को लेकर किसान महापंचायत द्वारा लगातार प्रयास जारी है। कृषि मंत्री को पत्र लिखकर 40 क्विंटल करने की मांग की हुईं।
तथा टोंक के किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है उनके द्वारा गांव बन्द आन्दोलन जारी है।
रामेश्वर प्रसाद चौधरी युवा प्रदेशाध्यक्ष किसान महापंचायत राजस्थान
More Stories
अयोध्या28जून25*किसान ने ट्रैक्टर डीलर पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप, केस दर्ज
अयोध्या28जून25*मूलभूत सुविधाओं से वंचित है बांसगांव के लोग
अयोध्या28जून25*कृषि व्यापारियों पर किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ कृषि व्यापारियों का फूटा गुस्सा