October 2, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

टोंक24अगस्त21*नरेश कुमार मीणा को डॉक्टरेट ” की मानद उपाधि मिलने पर गणमान्य लोगो द्वारा माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया,

टोंक24अगस्त21*नरेश कुमार मीणा को डॉक्टरेट ” की मानद उपाधि मिलने पर गणमान्य लोगो द्वारा माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया,

आज मेरी कर्मस्थली बोटूंदा में मुझे “डॉक्टरेट ” की मानद उपाधि मिलने पर गणमान्य लोगो द्वारा माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया, इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य शिवजी राम प्रजापत,शिवजी राम शर्मा,रामनारायण शर्मा,बुध्दि प्रकाश दब किया,राजेन्द्र प्रजापत, छी तर प्रजापत,रमेश व्यास,सत्यनारायण उपाध्यय,ओमप्रकाश वर्मा, छी तर वर्मा,सियाराम तिवाड़ी,प्रहलाद तिवाड़ी, पांचू लाल व्यास,बछराज प्रजापत सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे !
आपका अपना
# डॉ नरेश कुमार मीणा #
पूर्व जिला परिषद सदस्य टोंक
निदेशक,मीनेश शिक्षा एवं ग्रामीण विकास संस्थान