टोंक18मई2023*पाच दिनो तक गाव बन्द रहेगा, सरसों के कम दाम को लेकर आज नवाबपुरा गांव में धरना प्रदर्शन।
ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
केंद्र सरकार ने पाम ऑयल पर एक्साइज ड्यूटी 0 करने से सरसों के दाम आधे रह गए हैं । एक तरफ सरकार किसान हितेषी बनने का दावा कर रही हैं दूसरी तरफ किसानों पर कठोराघात कर कर्जवान बना रही है। पांम पर एक्साइज ड्यूटी करे। इसलिए गांव के किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है 4 घंटे धरना प्रदर्शन किया जाएगा 5 दिन मंडी में अपनी फसल लेकर नहीं जाएंगे। किसान धनपाल का कहना है कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है अपनी फसल को कम दाम पर बेचना पड़ रहा है। पाम आयल अखाद्य पदार्थ होते हुए भी इसे खाद्य तेलों की श्रेणी सम्मिलित करने से भी सरसों के भाव गिरे है।
धरने में शामिल किसान , पांचु धनपाल प्रधान फूलचंद कस्तूरचंद भंवर पाल सूरजमल शिवदास बजरंग पटेल मोजी राम मोरपाल करोड़ीमल सोजी पटेल हनुमान आदि किसान मौजूद रहे
भरत राज
किसान महापंचायत लोकसभा प्रभारी टोंक सवाई माधोपुर
785198385
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*