झांसी7अक्टूबर2024*देवरी पुलिस चौकी पर तैनात रहे कांस्टेबल का स्थानांतरण हो जाने पर दी गई विदाई।
मऊरानीपुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले देवरी पुलिस चौकी पर साढ़े तीन वर्ष तक तैनात रहे कांस्टेबल रोहित मौर्य का स्थानांतरण टहरौली थाने में हो जाने पर शनिवार को देवरी पुलिस चौकी प्रभारी राहुल सिंह, उप निरीक्षक रविकांत गौतम, कॉन्स्टेबल राजकुमार सिंह एवं घाटकोटरा निवासी प्रतिपाल सिंह, सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा,पठा निवासी हरेंद्र साहू, ढकरवारा निवासी प्रेमनारायण तिवारी, बालकदास राजपूत आदि ने पुष्पमाला पहनकर एवं मिष्ठान खिलाकर स सम्मान विदाई दी। इस दौरान कांस्टेबल रोहित मौर्य ने बताया कि पुलिस विभाग में नौकरी की शुरुआत देवरी पुलिस चौकी से कि यहां पर साढ़े तीन वर्ष तक लगातार तैनात रहा हूं।
झाँसी से जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपी आजतक।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*