झांसी29 अक्टूबर 2022। मिर्जापुर हाईवे पर सड़क पर भारी भरकम गड्ढे।
झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम खिलारा से पहले मजरा सिद्धपुरा, पहाड़ गंज के पास भारी भरकम सड़क पर गड्ढे हो जाने के चलते राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। झांसी खजुराहो नेशनल हाईवे से ग्राम खिलारा भंडरा की ओर जाने वाली सड़क पर ग्राम अटारन के बाद नजदीक सड़क धंस जाने के अलावा उखड़ जाने के चलते सड़क से निकलने वाले वाहनों एवं राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। तो वही अनजान राहगीरों के लिए यह सड़क मुसीबत बनती जा रही है। इस सड़क पर आए दिन दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। स्थानीय ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से सड़क की मरम्मत किए जाने की मांग की हू ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो सके।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*