झांसी18सितंबर24*मेला जलविहार सामाजिक समरसता का प्रतीक है-विधायक राजीव सिंह पारीक्षा
रानीपुर नगर पंचायत में चल रहे ऐतिहासिक जल विहार महोत्सव में संगीत सम्मेलन में नृत्यांगनाओं ने गानों पर लगाए ठुमके।
मेला जलविहार सामाजिक समरसता का प्रतीक है-विधायक राजीव सिंह पारीक्षा
झांसी। रानीपुर- नगर पंचायत के तत्वाधान में आयोजित मेला जलविहार महोत्सव में गत रात्रि को अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भावना म्यूजिकल ग्रुप्स से आयीं नृत्यांगनाओं व गायकों ने फिल्मी गानों पर नृत्य कर समां बांधा। जिसका हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने लुत्फ उठाया। रात भर पंडाल में तालियां गूंजती रही। संगीत सम्मेलन का उद्घाटन बबीना विधायक राजीव सिंह परीक्षा ने फीता काट कर किया। आगंतुक अतिथि भाजपा जिला महामंत्री अरुण सिंह तोमर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विष्णु राय, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भाजपा अमित जादौन, चेयरमैन मीना अयोध्या प्रसाद खरका का कार्यक्रम संयोजक पार्षद रामसिया राय, आशीष राय, गोविंद दास इटैलिया, नितिन कुशवाहा ने पगड़ी पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। अपने संवोधन में मुख्य अतिथि राजीव सिंह परीक्षा ने कहा कि मेला जलविहार महोत्सव सामाजिक समरसता का प्रतीक है। ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए तथा यहां पर डेढ़ सौ सालो से यह परंपरा अनवरत चली जा रही है। यह अत्यंत सराहनीय तथा धार्मिक कार्य है। भाजपा नेता अरुण सिंह तोमर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से स्नेह एवं भाईचारा बढ़ता है। यह नगर वासियों का सौभाग्य है कि मेला जल विहार पर मंदिरों से निकलकर आराध्य देव घर-घर जाकर आशीर्वाद देते है। कार्यक्रम का शुभारंभ नृत्यांगना अंजलि के माध्यम से गाना ” देर न हो जाए कहीं,, एवं स्वीटी नृत्यांगना ने “मुखड़ा चांद सा टुकड़ा” पर नृत्य प्रस्तुत किया। नृत्यांगना भारती के माध्यम से फिल्मी गीत “ओ रामजी बड़ा दुख दीना,,तेरे लखन ने,,, एवं नेहा ने “आंख से छलका आंसू” एवं “मारा ठुमका बदल गई चाल मितवा” देखो देखो ये हमरा कमाल मितवा” गीत पर नृत्य किया तो दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। गायक एआर खान ने फिल्मी गीत गाकर दर्शकों को आनंदित किया। कार्यक्रम पूरी रात्रि चलता रहा। जिसका हजारों दर्शकों ने आनंद उठाया। इस अवसर पर सभासद कमलदीप राय, मणीन्द्र राय, मनोज मऊटा, तेज सिंह सेन, गोल्डी रतमेले, चंद्रशेखर, रामकुमार बमोरिया, दीपक, धर्मेंद्र, देवेश, अमित राय आदि उपस्थित रहे।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपी आजतक।
More Stories
मिर्जापुर: 3 जुलाई 25 *इनर व्हील क्लब विंध्या के द्वारा माँ गंगा की आरती की गई*
मथुरा 04 जुलाई 2025* मथुरा की राया मंडी में जल भराव से किसान में आक्रोश
रोहतास4जुलाई25*अल्पसंख्यक गरीब बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर खोलकर पढ़ाई की व्यवस्था की गई।