October 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी17 सितंबर 2024 मानो तो मैं गंगा मां हूं, न मानो तो मैला पानी भजन संध्या में गायकों ने भजनों के माध्यम से बांधा समां बांधा।

झांसी17 सितंबर 2024 मानो तो मैं गंगा मां हूं, न मानो तो मैला पानी भजन संध्या में गायकों ने भजनों के माध्यम से बांधा समां बांधा।

झांसी17 सितंबर 2024 मानो तो मैं गंगा मां हूं, न मानो तो मैला पानी भजन संध्या में गायकों ने भजनों के माध्यम से बांधा समां बांधा।

झांसी। रानीपुर- नगर पंचायत के तत्वाधान में आयोजित मेला जलविहार महोत्सव के उपलक्ष में रात्रि में अखिल भारतीय भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मधुकर म्यूजिकल वृंदावन के द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन इंजीनियर भारती आर्य ब्लॉक प्रमुख बंगरा ने फीता काटकर किया। आगंतुक अतिथि पूर्व चेयरमैन गोविंदास आर्य, मंडल अध्यक्ष सुधीर बाजा, चेयरमैन मीना अयोध्या प्रसाद खरका का आयोजक पार्षद रामसिया राय, भगवती रतमेले, बीणा सिरधर, सरोज राय, धर्मेंद्र नकडा़, ने आगंतुक अतिथियों का पगड़ी पहनाकर एवं माल्यार्पण का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बंगरा इंजीनियर भारती आर्य ने कहा कि मेला जलविहार महोत्सव भाईचारा व सामाजिक समरसता का प्रतीक है। मेला जलविहार अपनी विरासत को संजोय रखने का संदेश देता है। हम सभी को मिलकर इस कार्यक्रम को भव्य बनाना है। इसके लिए सभी नगर वासियों को सहयोग की आवश्यकता है। भजन संध्या कार्यक्रम में पवन कुमार एंड पार्टी के द्वारा गायकों ने भजनों के माध्यम से समां बांधा। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। तत्पश्चात गायिका अंजलि के द्वारा “मानो तो गंगा मां हूं- न मानो तो मेला पानी” तथा “किसी के आगे हाथ नहीं फैलाते हैं, बड़े जरूर सीधे खाटू जाते हैं’ एवं पवन गायक के द्वारा बजाएगा तो प्यारे हनुमान चुटकी- जानते हैं राम सब घट घट की, एवं “मेरी लगी श्याम संग प्रीत- दुनिया क्या जाने” एक से बढ़कर एक भक्ति से भरे भजन प्रस्तुत किये। नृत्यांगनाओ ने भक्ति गीत पर नृत्य किया। भगवान शिव की भव्य झांकी सजाई गई। कार्यक्रम रात्रि भर चलता रहा जिसका सैकड़ो की संख्या में उपस्थित लोगों ने आनंद उठाया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना भज्जू खरका, सभासद कमलदीप राय, मणीन्द्र राय, नितिन कुशवाहा, दीपक अहिरवार, बृजलाल वर्मा, वैभव चऊदा, हरचरन खरका सहित तमाम लोगों उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपी आजतक।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.