झांसी 30 अक्टूबर 2022 ।मऊरानीपुर विधायक प्रतिनिधि द्वारा क्षेत्र के किसानों को बांटा गया दलहनी फसलों का मिनी किट बीज।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत दलहन घटक मिनीकिट वितरण उप संभागीय कृषि विभाग मऊरानीपुर के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भंडार द्वारा विधानसभा क्षेत्र के करीब चार सौ से अधिक किसानों को मसूर बीज का वितरण किया गया जिसमें प्रत्येक किसान को आठ किलो का पैकेट वितरित किया गया। दलहनी मिनी किट बीज वितरण करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मऊरानीपुर विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश आर्य उर्फ पप्पू सेठ ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। किसान सरकारी राजकीय बीज भंडार से अधिक उत्पादन वाले एवं अन्य योजना के माध्यम से अनुदान पर उत्तम किस्म के बीजों को प्राप्त कर सकते है। इस दौरान इंद्रपाल सिंह एसएमएस, मऊरानीपुर भीकाराम कुशवाहा बीज भंडार प्रभारी, उत्तम कुमार, हनुमत सिंह, राजेश कुमार, सतपाल सिंह, हेमन्त साहू, बबीता देवी, कृष्णअवतार, लोकेन्द्रसिंह, अर्जुन सिंह, रघुबीर सिंह, भावचरन पटैरिया, सुरेन्द्र द्विवेदी, राजेश कुशवाहा, राजू सिंह पायक, राजकुमार पटेल, महेंद्र श्रीवास आदि मौजूद रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*