झांसी 28 अक्टूबर 2022। ग्राम पंचायत खकौरा में बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्रीवांल आधी अधूरी बने होने से आवारा जानवर प्रवेश कर जाते है।
मऊरानीपुर शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय खकौरा के शिक्षा प्रबंध समिति अध्यक्ष रामशरण खरे ने खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विभाग को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि विद्यालय परिसर में आधी अधूरी बाउंड्रीवांल बनी होने से विचरण करने वाले अन्ना जानवर शिक्षण कार्य के दौरान बाधा उत्पन्न करते है। दिए गए प्रार्थना पत्र में परिसर की चारदीवारी बनवाए जाने के साथ स्कूल की छतों की मरम्मत कराये जाने की मांग की है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*