झांसी 27 नवंबर । गरौठा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव की डेढ़ करोड़ कीमत की जमीन की हुई कुर्की।
सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण यादव की करोड़ों की जमीन की कुर्की हुई है। यह अवैध जमीन नवाबाद थानान्तर्गत करगुवांजी में है।
मालूम हो कि पिछले महीने से पूर्व विधायक दीपक यादव, हिस्ट्रीशीटर लेखराज यादव को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने के प्रयास की साजिश के आरोप में पकड़े गये थे इसके बाद उन्हें झांसी जेल भेज दिया गया था। तभी से पूर्व विधायक की मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। रविवार को पुलिस अधीक्षक नगर और तहसीलदार ने भारी पुलिस बल के साथ करगुवांजी पहुंचे। जहां उन्होंने डुगडुगी पिटवाई और जमीन की कुर्की की गई।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 अगस्त 25**प्रशांत किशोर ने पटना में छात्रों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर नीतीश कुमार को घेरा,
बस्ती2अगस्त2025* दिल को झकझोरने वाला सनसनी खेज मामला आया सामने।
पूर्णिया बिहार 25 जुलाई 25*विधायक विजयखेमका ने अपने निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े जनहितकरी को सदन में रखा