झांसी 2 अक्टूबर 2024*40 वर्षीय गांव के ही एक व्यक्ति को फांसी के फंदे पर पेड़ से लटका।
जिले के अंतर्गत आने वाले मऊरानीपुर कोतवाली के गांव भदरवारा में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने एक नाले में 40 वर्षीय गांव के ही एक व्यक्ति को फांसी के फंदे पर पेड़ से लटकता हुआ देखा। मामले की जानकारी तत्काल पुलिस एवं परिजनों को दी गई, तो वही मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
मऊरानीपुर। ग्राम भदरवारा निवासी गजानंद पुत्र राम प्रसाद जो कि गांव के पास से निकले हुए नाले में एक पेड़ से लटकता हुआ मिला घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं परिजनों का रो रो का बुरा हाल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया साथ ही विधिक कार्यवाही शुरू कर दी साथ ही पुलिस इस घटना के संबंध में हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है तो वही मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा जानकारी दी गई सुनिए क्या कहना है पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण झांसी का।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा।
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण