झांसी 18 अप्रैल24*घटकप्परों के साथ निकली गई ज्वारों की शोभायात्रा।
मऊरानीपुर । चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा से लेकर नवमी तिथि तक क्षेत्र के गांवों में घट खप्परों में बोए गए ज्वारों की देवी भक्तों ने नौ दिनों तक श्रद्धा, भक्ति, भाव के साथ विशेष पूजा, अर्चना, देवी भजनों आदि के अलावा धार्मिक अनुष्ठान ग्रामीणों किए गए। जिसमें बुधवार नवमी तिथि के पावन पर्व पर ग्राम खिलारा, भण्डरा, बसरिया, धायपुरा, नयागांव, देवरीघाट, पुरवा, घाटकोटरा, कदौरा, भानपुरा, खकौरा, विरगुआं, कुवारपुरा, पठा, ढ़करवारा, हरपुरा, पंचमपुरा, परसारा,भदरवारा, अटारन, भिटारन, उसरन, बुखारा, सितौरा, खरकमाफ, बड़ागांव, रौनी, चुरारा, मथुपुरा, टकटौली, मैलवारा, बीरा, धोर्रा, बख्तर, कैलुआ, हीरापुर, सिंगरवारा, पिपरोखर, चकारा, रोरा, भटपुरा, घाटलहचूरा, बरौरा, पचबई आदि ग्रामों में बुधवार को ज्वारों की शोभायात्राएं गाजे बाजे देवी भजनों के साथ निकाली गई। जिसमें महिलाएं एवं कन्याएं सिर पर ज्वारों के घटकप्पर रखकर एवं देवी भक्त थालियों में दिवाले सजाकर देवी मंदिरों पर ले जाकर देवताओं को अर्पित किए।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें