झांसी 17 सितंबर 2024 वारावफात पर मुस्लिम भाइयों ने रानीपुर, भण्डरा, खिलारा में निकाला गया जुलूस।
झांसी। रानीपुर दुनिया को इंसानियत की राह दिखाने वाले मोहम्मद साहब के जन्मदिन वारा वफात पर मुस्लिम भाइयों ने भव्य जुलूस निकाला। पूर्वाहन के समय नजाई बाजार के पठान वाली दरगाह से मुस्लिम भाइयों ने जुलूस निकाला। जुलूस बस स्टैंड, बाजार आदि जगहों से होता हुआ जिंदवली की दरगाह से वापस पठान वाली की दरगाह पर समाप्त हुआ। जुलूस में मुस्लिम भाइयों ने भव्य झांकी सजा रखी थी। बताया गया कि मोहम्मद साहब ने दुनिया को इंसानियत की राह दिखाई थी। इंसानियत सबसे बड़ा मार्ग है। जुलूस में मुख्य रूप से अहमद खां मंसूरी प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच अपना दल यस, जिला अध्यक्ष मंजूर अहमद मंसूरी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ भाजपा, डॉक्टर मकबूल खां, गौस मोहम्मद, सगीर खां, हाजी सलीम खां, इसाक खां मंसूरी, गफूर बख्श मंसूरी, शमशेर खां, सलमान खां, नवाब खां सहित सैकड़ों मुस्लिम उपस्थित रहे। इसी तरह ग्राम पंचायत भण्डरा, खिलारा, बसरिया, पुरवा घाटकोटरा, ढ़करवारा, नयागांव, धायपुरा,खरकामाफ,भदरवारा, बड़ागांव, मथूपुरा आदि में मुहम्मद साहब की याद में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस गाजे बाजे घोड़ा नाच आदि के साथ निकाला गया। इस दौरान भण्डरा में हाजी अहमद खां, फकरुद्दीन खां, हनीफ खां, इब्राहिम खां, मौरम खां, रियाज खां, मोहम्मद आरिफ, नवी अहमद मंसूरी, मुजफ्फर हुसैन, फिरोज खां, रफीक अहमद , मुमताज खां, सलीम ख़ान, नसीम खान, साकिर मालिक, मोईन खान, जहीर खान, नबाव खान, गुल्लन खान, सौरभ खान, सद्दू मिस्त्री, आमिर ख़ान, शाहरुख खान ,हाफिज नजीर खां, उस्मान खान, अब्दुल सफी, सलमान खां, अजीज खान, यूनिस खान, अनीश राइन, आशिक मंसूरी, फैजान रजा, इरफान ,अर्शलान, रिहान खां, फईम खां, फूल खां, मैकू मिस्त्री,रमजान खां,महबूब ख़ान, मन्नू खान, शहीद खान, सनम खान, ताहिर खान, जावेद खां आदि मौजूद रहे। खिलारा में बहार खां, अब्दुल रहमान, मुबारक अली, मुहम्मद इशराक, करीम खां, जावेद खां, सज्जू मंसूरी, आंशिक, रहीश, हबीब मसूरी, अयुब खान, सलीम खान, इरफान खान, इमरान खान आदि मौजूद रहे।
जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी यूपी आजतक।
More Stories
अमेठी3अक्टूबर24*शिक्षक को पूरे परिवार सहित गोलियों से भूना.. चौहरे मर्डर से सनसनी।
सहारनपुर3अक्टूबर24*जमीनी विवाद के चलते झगड़े के दौरान प्रधान के बेटे की हत्या।
भोपाल3अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी खबरें