झांसी 13 दिसंबर। मऊरानीपुर नवीन मंडी में मंगलवार को मचा हड़कंप।
उप जिला अधिकारी मऊरानीपुर मृत्युंजय नारायण मिश्रा के द्वारा मंडी में आने जाने वाले किसानों से पर्ची काटकर अवैध वसूली की जा रही थी। जिस को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने मौके पर पहुंचकर मंडी में आए हुए किसानों को एवं वाहन चालकों से मामले की जानकारी ली। इस दौरान वाहन चालकों ने बताया कि सब्जी मंडी में आते है तो उन्हें पर्ची काट कर दी जाती है। जिस पर नगरपालिका लिखा हुआ होता है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी ने मौके से पर्ची काट रहे युवा को पकड़ा और अपने साथ ले आए। पकड़े गए युवक को थाने में पुलिस के सुपुर्द किया गया साथ ही मामले को लेकर कारवाही की जा रही है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*