October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी 13 दिसंबर। धबाकर के डिग्री कॉलेज में हुए कार्यक्रम ।

झांसी 13 दिसंबर। धबाकर के डिग्री कॉलेज में हुए कार्यक्रम ।

झांसी 13 दिसंबर। धबाकर के डिग्री कॉलेज में हुए कार्यक्रम ।

शिक्षा से पहले हमें भारतीय संस्कृति संस्कारों को बचाना होगा संतोष गंगेले कर्मयोगी ने वर्तमान में भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा ग्रहण कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर ग्राम धवाकर स्थित श्याम राघवेंद डिग्री कॉलेज महा विद्यालय में मंगलवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ संस्कारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर नैतिक शिक्षा व्यवहारिक जीवन नशा मुक्ति सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा हेलमेट लगाकर यात्रा करने तथा यातायात नियमों के पालन करने पर बल दिया गया साथ ही छात्रों को शपथ व संकल्प दिलाई गई। महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शाखा के द्वारा बच्चों को देश सेवा देशभक्ति के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह परिहार ने कहा कि बच्चों को जागरूक करने एवं व्यवहारिक जीवन में उत्तम नागरिक बनने की प्रेरणा दी जाती है। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी की और निरोगी जीवन जीकर उच्च शिक्षा ग्रहण तथा देश सेवा करने का संकल्प लिया। विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय में पधारे समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी का स्वागत सत्कार किया गया।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

Taza Khabar