झांसी 05 नवंबर। यूरिया उर्वरक के लिए किसानों की उमड़ी भीड़।
किसान सेवा सहकारी समिति भंड़रा में सोमवार को यूरिया खाद लेने के लिए सुबह से ही आसपास के ग्रामों की भारी भीड़ उमड़ी। लेकिन ठीक तरीके से तथा खेती अनुसार उर्वरक का नही देने से कई किसान परेशान हो रहे है। ग्राम पंचायत कदौरा के निवासी पूर्व प्रधान घनश्यामदास पाल ने बताया कि मेरे व पत्नी के नाम सोलह एकड़ भूमि है। जिसपर सिर्फ चार बोरी दी जा रही थी जिससे मैंने नही ली सुसायटी में दो दिन के अंदर तीन ट्रक खाद वितरित करने के लिए जिला स्तर से भेजा गया लेकिन यहां के अधिकारी व कमचारियों द्वारा जमीन के आधार पर खाद नही दिया जा रहा है। वही पठा, ढ़करवारा, पुरवा, हरपुरा, बसरिया, पंचमपुरा आदि ग्रामों के किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां मनमानी चल रही है। क्षेत्र के किसानों मऊरानीपुर उप जिलाधिकारी से किसान के नाम जमीन अनुसार उर्वरक वितरण कराये जाने की मांग की जिससे किसानों को रोज रोज समिति पर नही आना पड़े।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
*दिनांक-20-01-25* अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा, व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा20जनवरी25* एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
प्रयागराज20जनवरी25*मंत्री नन्दी ने एचडीएफसी बैंक की महाकुम्भ शाखा का किया उद्घाटन*