झांसी मऊरानीपुर 9 अप्रैल24*मवेशियों को पानी के लिए नहर चालू करने की मांग।
ग्राम पंचायत मथूपुरा से लेकर पुरवा मौजे तक निकली कुरार माईनर से मवेशियों के पानी छोड़े जाने की मांग क्षेत्रवासियों ने की है। ग्राम पुरवा निवासी हनुमत सिंह सोलंकी ने बताया कि दिनों दिन बढ़ती जा रही अधिक गर्मी के का कारण से छुट्टा विचरण करने वाले अन्ना मवेशी पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते है। जिसमें सिंचाई विभाग की निकली नहर में पानी छोड़ दिया जाए तो मवेशियों को आसानी से पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा। इस संबंध में जिलादार उमेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में विभाग के उच्चाधिकारियों से बात की जायेगी।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक झांसी।
More Stories
दिल्ली17मार्च2025*अधिकतम अवार्ड जीतने वाली फरीदाबाद निवासिनी स्रष्टि गुलाटी।
मथुरा 17 मार्च 2025*थाना राया पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।*
मथुरा17मार्च25*थाना* रिफाइनरी पुलिस द्वारा घरो से चोरी करने वाला 01 शातिर चोर किया गया गिरफ्तार ,