March 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी। 4 अक्टूबर 2024 ग्राम पंचायत धायपुरा में श्रीमद्भागवत पुराण की निकली गई शोभायात्रा

झांसी। 4 अक्टूबर 2024 ग्राम पंचायत धायपुरा में श्रीमद्भागवत पुराण की निकली गई शोभायात्रा

झांसी। 4 अक्टूबर 2024 ग्राम पंचायत धायपुरा में श्रीमद्भागवत पुराण की निकली गई शोभायात्रा

मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत धायपुरा स्थित मरई माता मंदिर परिसर में ग्रामीणों की सहयोग से संगीतमय श्रीमद् भागवत पुराण कथा का आयोजन कराया जा रहा है। जिसकी जल कलश यात्रा ग्राम में शोभायात्रा के रूप में गाजे बाजे के साथ भ्रमण कराई गई। जिसमें पुराण यजमान शिवानी कुलदीप साहू सिर पर श्रीमद् भागवत पुराण एवं महिलाएं जल कलश रखकर तथा ग्रामीण संकीर्तन करते हुए शामिल रहे। शोभायात्रा उपरांत पुराण वाचिका बाल व्यास प्रिंसी अरजरिया ने बेठकी का पूजन करते हुए प्रथम दिन की कथा का महत्व बताते हुए कहा कि साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ की कथा में जो भी भक्तजन शारदीय नवरात्रि मैं श्रवण करता है वह भवसागर से पर हो जाता है पुराण की कथा हमें धर्म के मार्ग पर चलने तथा सनातन धर्म की रक्षा करने की सीख देती है। इस दौरान वेद पाठी आचार्य रिंकू अरजरिया, बालमुकुंद महाराज, अंशुल पाठक,मृदुल अरजरिया,अजय गुप्ता, घनेद्र रावत, सोनू गुप्ता, निशेनद्र, आदर्श गुप्ता, बिक्की सेन, सोनू पाल, ओमप्रकाश पाल, प्रवीण कुशवाहा, अनिल सैन, नीरज यादव, मनीष साहू,घनेद्र यादव, अजय पाल, आलोक परिहार, रामजी खरे, चन्दन परिहार ,छोटू प्रजापति, धमेंद्र, मोहित पाल,गौरव सेन, अंकित, आंनद पाल,बीरु,उदेश, जितेन्द्र रोहित आदि साथ रहे।

जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.