झाँसी31मार्च24*मऊरानीपुर अंतर्गत उर, धसान नदी में से पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के ग्रामीणजन अवैध तरीके से वषों से कर रहे अवैध बालू का खनन
मऊरानीपुर। उर, धसान नदी में से आसपास के तथा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के ग्रामीणजन अवैध तरीके से वषों से बालू का खनन करते चले आ रहे है। जिसका एक वीडियो दो मार्च को वायरस भी हुआ था। तभी से एवं लोकसभा चुनाव के कारण से बढ़ी शक्ति को देखते हुए देवरी चौकी पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना की मदद से नदी से खनन करके अवैध बालू से भरे एक ट्रैक्टर को टांली को पकड़ लिया है। जिसके अवैध बालू का खनन करने वालों में हड़कंप मच गया। मऊरानीपुर कोतवाली एवं देवरी पुलिस चौकी क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम पंचायत खकौरा के पास से निकली उर, धसान नदी में से भानपुरा, खकौरा, कुअरपुरा, बिरगुआं, कदौरा सहित उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के तमाम ग्रामों के ग्रामीण अवैध तरीके से बालू का खनन करते रहते है। जिसमें इस लाभकारी कारोबार से जुड़े तमाम लोगों द्वारा अपना मजबूत सूचना तंत्र भी उपरोक्त ग्रामों में फैला रखा है। जिससे पुलिस प्रशासन, खनिज विभाग के पहुंचे से पहले उनके पास सटीक जानकारी पहले से ही पहुंच जाती है। वही पुलिस द्वारा फैलाए गए जाल से रविवार को मुखबिर द्वारा दी गई सटीक जानकारी पर देवरी पुलिस चौकी प्रभारी राहुल सिंह, उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह, हमराही राजकुमार सिंह, विकास सिंह आदि कांस्टेबल ने नदी में से बालू का अवैध खनन कर रहे एक महिंद्रा ट्रैक्टर को ट्राली में भरी बालू सहित पकड़ लिया लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचे से पहले ही ट्रैक्टर चालक भाग निकला। जिससे देवरी पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस चौकी में रोक लिया।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*