झाँसी27अगस्त*फोरलाइन पर डेरा जमाए बैठे अन्ना मवेशी।
झांसी 27 अगस्त *। एक और प्रदेश सरकार द्वारा ढिंढोरा पीट जा रहा है की गांव। गांव में अन्ना पशुओं के लिए गौशालाएं संचालित की जा रही है वहीं धरातल पर कुछ और तस्वीर देखने को मिल रही है यह बात उत्तरप्रदेश के किसान कांग्रेस अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कही उन्होंने कहा की झांसी से लेकर पहाड़ी बांध फोर लाइन पर एवं अतारन से लेकर देवरी घाट तक निकले झांसी खजुराहो, मिर्जापुर, फोरलाइन पर जगह जगह अन्ना जानवरों के झुंड के झुंड सड़को पर डेरा डालकर खड़े व बैठे रहते है जिससे वहां चालक व राहगीर अन्ना जानवरों की वजह से दुर्घटना के शिकार हो रहे है वहीं कुछ को जान भी गवानी पद रही है उन्होंने प्रदेश सरकार से गांव गांव में पशुओं की गड़ना कराकर गौशालाएं बनवाए जाने की मांग की है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक।
More Stories
कानपुर नगर16मार्च25*सेल्फी ले रहे 4 दोस्त नदी में डूबे.. सर्च ऑपरेशन जारी.. नहीं लग पाया सुराग
प्रयागराज16मार्च25*होली के हुड़दंग में 150 से अधिक लोग स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंचाए गए
औरैया16मार्च25*एन डी पी एफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे औरैया