April 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी22मार्च24*मऊरानीपुर*आर्मी पड़ाव क्षेत्र स्थित प्राचीन मंदिर में विराजमान बालाजी सरकार सबका मनोरथ पूर्ण करने बाले है।

झाँसी22मार्च24*मऊरानीपुर*आर्मी पड़ाव क्षेत्र स्थित प्राचीन मंदिर में विराजमान बालाजी सरकार सबका मनोरथ पूर्ण करने बाले है।

झाँसी22मार्च24*मऊरानीपुर*आर्मी पड़ाव क्षेत्र स्थित प्राचीन मंदिर में विराजमान बालाजी सरकार सबका मनोरथ पूर्ण करने बाले है।

मऊरानीपुर*आर्मी पड़ाव क्षेत्र स्थित प्राचीन मंदिर में विराजमान बालाजी सरकार सबका मनोरथ पूर्ण करने बाले है। यह उद्गार मंदिर के प्रधान पुजारी ने व्यक्त करते हुए कहा कि हर महीने पड़ने वाले पुन्य नक्षत्र पर विशेष धार्मिक कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में आयोजित किए जाते है। जिसमें धार्मिक अनुष्ठान एवं बालाजी सरकार में रुचि रखने वाले नगर क्षेत्र सहित दूर दराज से सैकड़ों भक्तों का आना जाना बना रहता है। बुधवार को बालाजी सरकार आश्रम आर्मी क्षेत्र पड़ाव पर हर माह की भांति इस माह भी 45 वीं बार विशाल रुप में धार्मिक आयोजन हुआ। जिसमें मंदिर के मुख्य पुजारी रानू महाराज, गौरीशंकर तिवारी, सुरेन्द्र अवस्थी, मानस मिश्रा, अभिषेक पाठक, संजीव द्विवेदी आदि ने सुन्दरकाण्ड का पाठ, हवन, पूजन के साथ भंडारे में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान अखिलेश भार्गव, हरिश्चन्द्र आर्य, सुरेशचन्द्र दुबे, मनोज लोहिया, मनोज लोहिया, सोनू महाराज, मनोज अग्रवाल, दुलीचंद यादव, किशुन यादव, गोलू अग्रवाल, लखनलाल साहू, बृजेन्द्र द्विवेदी, करन सिंह, पुरुषोतम पालीवाल, राजेन्द्र, बब्लू कटारे, कमल कुशवाहा, मोनू कटारे, हरेन्द्र यादव, रामकुमार भोब‌वाल, ब्रजलाल कुशवाहा, गोरे अग्रवाल, राजेन्द्र पांडेय, करन सिंह, संजू रिछारिया, उमाशंकर साहू, सुरेन्द्र द्विवेदी, महेश श्रीवास आदि भक्त गण मौजूद रहे।

मऊरानीपुर । मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हरपुरा, पंचमपुरा, पठा, ढ़करवारा, कदौरा, भानपुरा, बिरगुआं, खकौरा, कुअरपुरा, घाटकोटरा, पुरवा, रौनी, चितावत, सिगरवारा, हीरापुर में दो मार्च को हुई ओलावृष्टि से रबी की सभी फसलें खेतों में ही सड़ गल कर नष्ट हो गई थी। जिससे मऊरानीपुर तहसील प्रशासन ने भी माना था कि उपरोक्त ग्रामों में सौ फीसदी फसलों में नुकसान हुआ है। जिससे प्रभावित किसानों को आपदा राहत कोष से धनराशि दी जाएगी लेकिन बीस दिन का समय निकल जाने के बाद भी किसानों के खातों में राशि नही आने से क्षेत्र के किसान तहसील से लेकर बैंकों तक प्रतिदिन मुआयना राशि के लिए चक्कर लगा रहे है। वही ग्राम खिलारा, बसरिया, भण्डरा, धायपुरा, नयागांव, बरुआमाफ, देवरीघाट, खरकामाफ, सितौरा, बुखारा, भदरवारा, बड़ागांव, चुरारा, मथूपुरा, टकटौली, मैलवारा, बख्तर, कैलुआ, चुरारी, पिपरोखर, चकारा, बम्हौरी, बरौरा, रोरा, भटपुरा, लहचूरा आदि ग्रामों में एक से लेकर तीन मार्च तक प्रथक-प्रथक दिनों हुई बेमौसम बारिश, तेज हवा, अनावृष्टि, ओलावृष्टि से मटर, मसूर, चना, लाही, गेहूं, जौ आदि रबी फसलों के अलावा साकं भांजी आदि सब्जियों में भारी नुकसान पहुंचा था। जिससे मऊरानीपुर तहसील प्रशासन ने गांवों के खेतों में बोई गई रबी फसलों में हुए नुकसान का प्लाट टू प्लाट सर्वे कराकर किसानों को सूचीबद्ध करते हुए राहत आपदा पोर्टल पर लगभग नब्बे फीसदी किसानों का डाटा भी दर्ज किया जा चुका है और धीरे धीरे राहत कोष से धनराशि भी भेजी जाने लगी है। इस संबंध में मऊरानीपुर तहसीलदार मदनमोहन गुप्ता से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि ओलावृष्टि, अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों का फसल सर्वे के आधार पर डेटा फीड करा दिया गया है और कुछ ग्रामों के किसानों के खातों में धनराशि भी धीरे-धीरे पहुंचे ने लगी है। और जैसे जैसे शासन स्तर से राशि उपलब्ध होती जाएगी वैसे वैसे किसानों के खातों में भेजी जाती रहेगी। वही रामपाल राही लेखपाल चुरारा का कहाना है कि पंचमपुरा, चुरारा, मथूपुरा सहित पांच राजस्व ग्रामों का कार्य भार होने के अलावा विभागीय कार्य भी किये जा रहे है। जिसमें से हल्का के राजस्व ग्रामों के किसानों का ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों का डाटा कंप्यूटर पर फीड किया जा चुका है। खिलारा, बसरिया, हरपुरा, पठा में तैनात लेखपाल हरिश्चंद्र राजपूत ने बताया कि हल्का क्षेत्र के ग्रामों के किसानों का नब्बे प्रतिशत से अधिक किसानों का डेटा फीड किया जा चुका है और उसमें से कुछ किसानों के खातों में राशि भी पहुंचनी शुरू हो गई है 31 मार्च तक अन्य किसानों के खातों में धनराशि पहुंच जायेगी।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.