झाँसी20सितम्बर*बसरिया में बनी चैक डैम।
झांसी 19 सितंबर । ग्राम पंचायत बसरिया के पास कुडार नदी पर लघु सिंचाई विभाग द्वारा बनवाई गई चैकडैम पर सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर नजर दोनों तरफ सुरक्षा पट्टीयां बनाने जाने की मांग हरिश्चंद्र पटेल, शीतल प्रसाद पटेल, आशाराम, करन पटेल, शिवकुमार, रिकित, काले खां, विनोद पटेल, मुन्नालाल पटेल, धर्मपाल सिंह, सुरेंद्र पटेल, राजकुमार, दिनेश, प्रदीप, महेंद्र, रईस, राघवेंद्र, सोवरन सिंह, कैलाश नारायण, अंशुल, विवेक पटेल, मनोहर पटेल, भगवानदास, गोविंदास पाल बाबू पाल, सुमन, बबलू ईश्वरदास पटेल आदि ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से की है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आज तक मऊरानीपुर झांसी।
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 अक्टूबर25* चार चक्का वाहन सहित कुल 28, 512 किग्रा गांजा जप्त
मथुरा15अक्टूबर2025*कर्ज में डूबे किसान ने पेड़ से लटक कर की खुदकुशी*
मथुरा 15 अक्टूबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना बलदेव , थाना छाता में महिलाओं को किया गया जागरूक एवं आत्मनिर्भर*