झाँसी15नवम्बर*भण्डरा समिति के छत पर लगाई गई सूर्या प्लांट किसान हुए खुश।
झांसी 15 नवंबर। किसान सेवा सहकारी समिति भण्डरा में अब बिजली नही होने पर भी किसानों को बिजली आने का इंतजार नही करना पड़ेगा। किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष करन सिंह पटेल ने बताया कि पहले बिजली की समस्या के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब सहकारी समिति में सौर ऊर्जा प्लांट लग गया है जिसके चलते समिति अब आत्मनिर्भर हो गई है। जिससे समिति पर आने वाले किसानों को बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। किसानों ने इस कार्य की प्रदेश सरकार की भूरी भूरी प्रशंसा की है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी