झाँसी08सितम्बर*नन्दी भगवान पी रहे है दूघ जिसका सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल
ग्राम पठा ढ़करवारा के मध्य बने शंकर जी के मंदिर पर लगा भक्तों का तांता नन्दी भगवान पी रहे है दूघ जिसका सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल ।
झांसी 08 सितंबर *। गुरुवार की दोपहर में अचानक क्षेत्र के ग्राम पठा ढ़कवारा के मध्य स्थित शंकर जी के मंदिर पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र होने लगी जिसमें बताया गया कि नंदी भगवान दूध पी रहे है। जिसकी सूचना आसपास के गांवों में फैलने से बड़ी संख्या महिलाएं, युक्तियां तथा बच्चे नंदी भगवान को दूध पिलाने के लिए देर शाम तक पहुंचने से मंदिर प्रांगण में भक्तों का तांता लगा हुआ है जो क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुआ है। तथा सोशल मीडिया पर नंदी एवं शंकर भगवान के दूध पीने का वीडियो वायरल हो रहा है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मंगलवार-08- जुलाई – 2025
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*