झाँसी06अगस्त*ग्राम धायपुरा में पंचायत भवन के पास टूटी पड़ी सीमेंट की कुर्सी। जिम्मेदार भाग रहे अपनी जिम्मेदारी से।
मऊरानीपुर (झांसी) पंचायत विभाग द्वारा क्षेत्र के अधिकांश ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को बैठने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर सीमेंट की बड़ी-बड़ी कुर्सियां डाली गई है। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा ठीक तरीके से देखभाल व रखरखाव नही करने के कारण ब्रंचें क्षतिग्रस्त होने लगी है। मऊरानीपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत धायपुरा में ग्राम पंचायत विभाग द्वारा कई जगह सीमेंट की बड़ी कुर्सियां एक माह पूर्व डाली गई थी। जिसमें ग्राम पंचायत सचिवालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास डाली गई कुर्सियों कुछ दिनों बाद क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे पंचायत विभाग को हजारों रुपए का नुक़सान पहुंचा है जबकि जिम्मेदार का कहना है कि गांव के बाहर सरकारी भवन बने होने से शरारती तत्वों द्वारा जानबूझकर कुर्सियां तोड़ दी गई हैं लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी से बच रहे है।
मऊरानीपुर से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
लखनऊ05फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
भागलपुर05फरवरी25*नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई
सहारनपुर05फरवरी25*दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े,ट्रक से टकराई कार; तीन युवकों की मौत।