झाँसी04सितम्बर*एक पखवाड़े से ट्रांसफार्म न बदले जाने से ग्रामीणों में आक्रोश
गरौठा तहसील के ग्राम गुड़ा में एक पखवाड़े से ट्रांसफार्मर समय रहते नही बदला जा रहा है जिससे ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी।
झांसी 03 सितंबर। ग्राम पंचायत गुढ़ा के हरिजन बस्ती में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एक पखवाड़े से पूर्व खराब हो गया था जिसके कारण ग्रामीण बरसात के साथ पड़ रही उमस भरी गर्मी में गुजर बसर करने को मजबूर है तथा समस्या से विभागीय अधिकारी जानबूझकर अनजान बने हुए है। ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचनना विभागीय अधिकारियों को दे दी गई किन्तु एक सप्ताह बाद भी नही बदले जाने पर ग्राम प्रधान चंद्रभान सिंह द्वारा विभागीय पोर्टल पर 28 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई गई। जिसका पोर्टल पर शिकायत का मनमर्जी से निस्तारण आख्या लगा दी गई और आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। विभागीय अधिकारियों के ऐसे रवैये के कारण ग्राम वसियों में भारी रोष व्याप्त है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं झांसी जिलाधिकारी को भेजे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने अविलम्ब खराब ट्रांसफार्मर को बदले जाने की मांग चन्द्रभान सिंह परमार प्रधान, गिरधारी यादव, संतराम सुमन, रामलाल अहिरवार, रामदीन अहिरवार, गोटीराम, सुनील, प्रीतम, राहुल श्रीवास आदि ग्रामीणों ने की है।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
मंगलवार-08- जुलाई – 2025
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*