March 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी01सितम्बर*ग्राम धायपुरा एवं देवरी खिरक में बरसात के कारण गिरे खपरैल मकान।

झाँसी01सितम्बर*ग्राम धायपुरा एवं देवरी खिरक में बरसात के कारण गिरे खपरैल मकान।

झाँसी01सितम्बर*ग्राम धायपुरा एवं देवरी खिरक में बरसात के कारण गिरे खपरैल मकान।

झांसी 01 सितंबर। ग्राम धायपुरा में मौसमी बरसात के चलते कच्चा खपरैल मकान अचानक भरभरा कर गिर जाने से उसके अंदर बंधी पांच बकरियों में से दो की दबकर मौत हो गई। पीड़ित पशुपालकों ने दैवीय आपदा राहत विभाग मऊरानीपुर से क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की मांग की है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम धायपुरा निवासी छोटेलाल पाल एवं छगनलाल ने बताया कि गत दिवस सुबह चार बजे के आसपास कच्चा मकान बरसात के गलन सीलन की वजह से अचानक भरभरा कर जमींदोज हो गया। जिससे अंदर बंधी पांच बकरियों में से दो की मकान के मलवे में दबकर मौत हो गई। पीड़ित पशुपालकों ने संबंधित मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से गिरे मकान व मरी दो बकरियां की जांच कराकर आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की है। इसी प्रकार ग्राम देवरी खिरक निवासी बृजलाल अहिरवार ने बताया कि बारिश के चलते रियासी कच्चा मकान गिर जाने से घर गृहस्ती का सामान मकान के अंदर दबकर नष्ट होकर खराब हो गया जिससे 20 हजार रुपयों से अधिक की आर्थिक क्षति पहुंची है। पीड़ित किसान पुत्र ने मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से गिरे मकान का राजस्व विभाग से आंकलन कराकर आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है।

संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.