जौनपुर3सितम्बर24*पत्रकार प्रेस क्लव के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एडिशनल एसपी को सौपा साक्ष्य*
वाराणसी से प्राची राय यूपीआजतक
जौनपुर केराकत के धरौरा में पुलिस और प्रशासन द्वारा जबरन खिड़की बंद कराने का मामला
जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के धरौरा गांव में पिछले महीने पीड़ित विजेंद्र दुबे के घर की खिड़की को पुलिस और प्रशासन द्वारा जबरन बंद कराए जाने के मामले में पीड़ित ने सैकड़ो पत्रकारों के साथ बीते दिनों एडीजी जोन पियूष मोर्डिय से मुलाकात कर उन्हें इस आशय का ज्ञापन सोपा था कि विपक्षी अनिल दुबे के धन बल के प्रभाव में आकर एसडीम केराकत सुनील भारतीय व थानाध्यक्ष केराकत संजय सिंह जबरन पीड़ित के घर की खिड़की बंद करवा कर सप्ताह भर के भीतर दो बार बगैर घटना घटित हुए ही विपक्षी के फर्जी तहरीर पर दो बार गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। एडीजी जोन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से फर्जी मुकदमों को खारिज करने के साथ-साथ एडिशनल एसपी जौनपुर को जांच कर कार्यवाही का जिम्मा सौंप दिया था। इसी मामले में मंगलवार को पूर्वाहन पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकार एडिशनल एसपी बृजेश कुमार से मुलाकात कर उन्हें मामले से संबंधित साक्ष्य सौप कर कार्रवाई की मांग किया। एडिशनल एसपी बृजेश कुमार ने पत्रकारों को आश्वस्त्व किया मामले कि निष्पक्ष जांच होगी और जो दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्यवाही के लिए एडीजी जोन को रिपोर्ट भी भेजी जाएगी। एडिशनल एसपी से मिलने वालों में प्रदेश अध्यक्ष श्री पाठक जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज भूषण मिश्रा,पीपीसी वाराणसी के मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जौनपुर के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष उमेश मिश्रा, जिला संयोजक विवेक सिंह राजपूत जिला सूचना एवं प्रसारण मंत्री गुलजार अली, जिला संरक्षक दीपक श्रीवास्तव, जिला सचिव अभिषेक पांडे,,अरविंद कुमार पटेल, बृजनंदन स्वरूप,शशिकांत मौर्य,अंकित श्रीवास्तव, शिवशंकर विश्वकर्मा,नवीन जायसवाल,मिथुन अहमद,पवन कुमार गुप्ता, कमलेश यादव,राजेश पाल,शिवानंद शुक्ला,विजेंद्र दुबे,वीरेंद्र कुमार दूबे, देवेंद्र, दूबे,रामआधार,सुधीर उपाध्याय,आलोक सिंह,
नीरज सिंह,जहीर अहमद,दीपक श्रीवास्तव, बृजेश कुमार मिश्रा, मसूद अहमद पत्रकार उपस्थित धे।
More Stories
देहरादून5अक्टूबर24*उत्तराखंड: प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट,
अनूपपुर 05 अक्टूबर 24*अमरकंटक के सोनमूड़ा और कपिलधारा में श्रद्धालुओं , पर्यटकों को ग्लास व्यू प्वाइंट का जल्द आनंद ले सकेंगे ।
कानपुर देहात 5 अक्टूबर 2024*एसपी व डीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।