जोधपुर29अगस्त21*मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी की सेहत को अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना की
राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री जननायक अशोक गहलोत साहब की तबीयत खराब होने पर लायंस क्लब के लोगों ने उनके सेहत को अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना की और जरूरतमंद बच्चों की भी दुआएं ली उनको बताया कि मुख्यमंत्री जी बीमार है और आप लोगों को कपड़े मिठाई टॉफीस दी जा रही हैं आप लोग भगवान से प्रार्थना करें की है इसमें लायंस क्लब के अध्यक्ष उषा गर्ग लायंस क्लब के अध्यक्ष सुहाग चक्रवाती लायंस क्लब के अध्यक्ष विमल प्रकाश सेठ लायंस क्लब के अध्यक्ष विद्या चौधरी लायंस क्लब के अध्यक्ष कैलाश मालपानी आदि ने सहयोग किया
More Stories
पंजाब6अगस्त25* मोहाली में ऑक्सीजन प्लांट में जोरदार धमाका, हादसे में दो लोगों की मौत और कई घायल*
अलीगढ़6अगस्त25*निशुल्क पल्मनोलॉजी स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का हुआ निःशुल्क आयोजन
लखनऊ6अगस्त25*लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई