जोधपुर28जुलाई24*अंतिम क्षणों में साहसिक निर्णय लेकर अंगदान में (हार्ट, 2 किडनी व 1 लीवर) करने का किया प्रेरणादायक कार्य
ईश्वर ने बायतु की बेटी अनिता पत्नी ठाकराराम धेड़ू जाट को उम्र तो कम दी लेकिन जिगर बहुत बड़ा दिया।
हमे दुःख है की हमारे बीच अब अनिता नही रही लेकिन अनिता ने “देहदान” देकर जो किया वो हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।
हमे गर्व है राजस्थान की बेटी पर।
अंगदान जीवन का सबसे श्रेष्ठ दान है,जिसे महादान कहते है। जोधपुर एम्स में चिकित्सकों द्वारा अनीता को ब्रेन डेड घोषित किए जाने पर उनके परिजनों द्वारा अंतिम क्षणों में साहसिक निर्णय लेकर अंगदान में (हार्ट, 2 किडनी व 1 लीवर) करने का प्रेरणादायक कार्य किया है, थार की बेटी अनीता ने अंतिम सांस ली ! ईश्वर स्वर्गवासी आत्मा को श्री चरणों में स्थान देवें, शोकाकुल परिजनों को आघात सहने की शक्ति प्रदान करे । मेरी संवेदनाएं उनके साथ है और घायल भरत इनके बेटे को जल्द स्वस्थ होने की कामना करते है 🙇🏻♀️🙏🏻🙏🏻
#थार_की_बेटी
More Stories
मथुरा16अगस्त25*जनपद की तहसील मॉन्ट अंतर्गत ग्राम हंसी के नगला में भक्त हरीश कुमार पर बजरंगी की असीम कृपा।
मुंबई16अगस्त25*दही हांडी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, 32 वर्षीय ‘गोविंदा’ की मौत; 30 लोग घायल*
भोपाल16अगस्त25*मध्यप्रदेश कांग्रेस ने खड़ा किया बेहतरीन संगठन, दिग्गजों को सौंपी जिलों की कमान*