जोधपुर27जून25*जाति प्रमाण पत्र बनवाने में सरलीकरण व पटवारी रिपोर्ट की बाध्यता हटाये जाने की मांग।
बृजभूषण शर्मा की खबर यूपीआजतक
आज जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष श्री नरेंद्र जी शर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने obc ,ews,sc, st के जाती प्रमाण पत्र में आ रही अनेक समस्याओं से जोधपुर जिलाधीश श्री गौरव अग्रवाल जी को अवगत करवाया उनके माध्यम से राजस्थान सरकार से निवेदन है कि ओबीसी ओर अन्य वर्गों में जाति प्रमाण पत्र मे सरलीकरन करने व पटवारी रिपोर्ट की बाध्यता हटाने व सरकारी अधिकारी की आफिस आईडी मांगने की बाध्यता को समाप्त करने ओर अन्य जटिल समस्याओं का शीघ्र हल हो सके। जिससे छात्रों और नौकरी में आवेदन करने वाले को राहत मिल सके। इस संदर्भ मेंआज जोधपुर जिलाधीश महोदय श्री गोरव अग्रवाल जी को ज्ञापन सौपा गया । ओबीसी विभाग,जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नरेंद्र शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी श्री जगदीश साखला, श्री राकेश चौधरी, श्री लक्ष्मण सिंह व सज्जन सिंह करनावत उपस्थित रहे।
नरेंद्र शर्मा
जिलाध्यक्ष ओबीसी विभाग
जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी।
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*