December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर26अक्टूबर*प्रेरणा दीपावली शॉपिंग फेस्टिवल की सभी स्टॉल्स बुक और अन्तिम तैयारी शुरू

जोधपुर26अक्टूबर*प्रेरणा दीपावली शॉपिंग फेस्टिवल की सभी स्टॉल्स बुक और अन्तिम तैयारी शुरू

जोधपुर26अक्टूबर*प्रेरणा दीपावली शॉपिंग फेस्टिवल की सभी स्टॉल्स बुक और अन्तिम तैयारी शुरू

जोधपुर। 26 अक्टूबर, महिला उद्यमियों द्वारा आयोजित किए जा रहे दीपावाली फेस्टिवल ‘प्रेरणा – एक पहल विकास की ओर’ का आयोजन 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर जालोरी गेट स्थित गौरी शंकर महादेव मन्दिर – ब्रह्मबाग में आयोजित होगा। पुष्करणा सखी ग्रुप द्वारा आयोजित होने वाले इस दीपावाली मेले में करीब 30 स्टॉल्स बुक लगेगी, जिसमे दीपावाली पर काम आने वाली सभी आवश्यक सामग्री एक ही छत के नीचे उपलब्ध रहेगी। आयोजन टीम की अध्यक्ष श्रीमती काजू पुरोहित और संतोष पुरोहित ने बताया की महिला उद्यमियों द्वारा ये एक अनूठा प्रयास किया जा रहा है जिसमे कुटीर उद्योग को बढ़ावा देते हुवे अपने घर से ही व्यापार करने वाली महिलाओं द्वारा यह दीपावली मेला लगाया जा रहा है। आयोजन टीम की संरक्षक तरुलता जी छंगाणी और मेला प्रभारी राखी व्यास ने बताया की इस फेस्टिवल के आयोजन हेतु फाइनल मीटिंग रखी गई, जिसमे आभा बोहरा, सुमन कल्ला, अंकिता छंगाणी, महिमा, कीर्ति व्यास और सुनीता पुरोहित सहित स्टॉल्स लगाने वाली सभी महिलाएं उद्यमी उपस्थित रही। इस मीटिंग के दौरान मेले में लगने वाली सभी स्टॉल्स के बारे में चर्चा हुई जिसमे मेले में दीपावली पर काम आने वाली तथा रोजमर्रा के जरूरत की सारी सामाग्री जैसे दीपावाली डेकोरेशन सामाग्री, दीपक, रोशनी हेतु लाइटें और कैंडल्स, मिठाईयां, नमकीन, हैंडलूम सामाग्री और कुछ यूनिक प्रोडक्ट्स जैसे घर पर बना बादाम का तेल, कलोंजी का तेल, हैंडमैड ग्रिटिंग कार्ड्स, हाकली खाजली सहित घर के बने अन्य पकवान, यूनिक तस्वीरे सहित अन्य वस्तुएं उपलब्ध होगी। साथ ही सभी महिला उद्यमियों से इस मेले की व्यवस्था के बारे मे चर्चा की गई और आईडी कार्ड के साथ स्टॉल नंबर आवंटित किए गए । उपस्थित सभी महिलाओं द्वारा ज्यादा से ज्यादा मात्रा में अपने मिलने वाले मेहमानों को इस मेले में सम्मलित होकर स्टॉल्स लगाने वाली उद्यमियों को प्रोत्साहन और सहयोग करने हेतु आह्वान किया गया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.