जोधपुर23अगस्त2021*मल्टीपल अध्यक्ष lyness सरगम की वीणा पारेख जी का हुआ जोरदार स्वागत
आज ऑल इंडिया लीनेस क्लब मल्टीपल सरगम की मल्टीपल प्रेसिडेंट वीणा पारीख जी जोधपुर में पधारे हमारे 3233 rm2 उड़ान की प्रांतीय अध्यक्ष योगिता शर्मा जी के मार्गदर्शन में चलने वाला डिस्टिक उनके आदेश अनुसार हमने उनको जोधपुर में स्वागत किया डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर एवं मल्टीपल फाउंडर उषा गर्ग ने बताया विभिन्न क्लबों द्वारा उनका सम्मान किया गया उनको दिव्यलोक सेवा संस्थान गतिविधि सिलाई केंद्र पर ले गए और उनको मुआयना करवाया मेहंदी क्लासेस का करवाया ब्यूटी पार्लर क्लासेस का करवाया और उन्होंने मैडम ने बहुत ज्यादा वहां पर सबको सारा सब को पुरस्कार दिए गए और मैडम का साफा साड़ी से सम्मान किया गया और वीणा पारीख जी द्वारा पधारने पर मल्टीपल की वहां के प्रबंधक श्री राजकुमार भंडारी जी द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई वक्त वक्त पर उषा गर्ग द्वारा विजयलक्ष्मी पीपल द्वारा विद्या जी चौधरी द्वारा सेवा कार्य करवाए जाते हैं आप लोगों को पुरस्कार दिए जाते हैं और कार्यक्रम आयोजक एवं प्रांतीय सलाहकार फाउंडर उषा गर्ग ने बताया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मल्टीपल प्रेसिडेंट वीणा पारेख और विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब मारवाड़ के अध्यक्ष कैलाश मालपानी थे
इस न्यूज में मैं हेडिंग नही डाल पाई गलती से आपने लिख दिया actuly तो मल्टीपल अध्यक्ष lyness सरगम की वीणा पारेख जी का हुआ जोरदार स्वागत बाकी न्यूज सही है हेडिंग चेंज कर दीजिए अब हैडिंग डाल दिया करूंगी
More Stories
नई दिल्ली09दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
पंजाब09दिसम्बर24*66 किलो अफीम मामले में तीसरा आरोपी तरसेम सिंह काबू,
पंजाब09दिसम्बर24*भगवती क्रिकेट कल्ब द्वारा तीसरा ट्रूनामैंट करवाया गया