जोधपुर16सितम्बर24*सोजती गेट का एकतरफा रास्ता बंद होने के विरोध में उतरी कांग्रेस*
पिछले एक महीने से सोजती गेट का रास्ता लोहे के सरिये लगा कर बंद करने से सोजती गेट, त्रिपोलिया, घास मंडी व मोती चौक बाजार क्षेत्र के व्यापारी परेशान है। उनका व्यापार पूरी तरह से चौपट हो चुका है। कांग्रेस का आरोप है कि लंबे समय से रास्ता बंद है, व्यापारी खोलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन न राज्य सरकार, न नगर निगम दक्षिण, न कैबिनेट मंत्री के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर के *अध्यक्ष सलीम खान* ने बताया कि कांग्रेस सदैव मजलूमों के साथ खड़ी रही है और आज हमें ये महसूस हो रहा है कि हजारों रुपए किराया देकर व लाखों रुपए का माल का स्टॉक कर त्योहारी व आगामी शादियों के सीजन की आस लगाए बैठा व्यापारी घबराया हुआ है। व्यापारी अपने यहां काम करने वाले स्टाफ की तनख्वाह तक नहीं निकाल पा रहा है। उन्होंने कहा कि हेरिटेज महत्व की इस बिल्डिंग का कार्य करने के लिए बजट का लॉलीपॉप पकड़ा कर राजनीति खूब हो रही है, परंतु धरातल पर कोई काम होता दिखाई नहीं दे रहा।
*DCC North सोशल मीडिया*
More Stories
कौशाम्बी10अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
जयपुर10अक्टूबर24*दिवाली से पहले भजनलाल सरकार के बाद अब केंद्र ने राजस्थान की जनता को दिया बड़ा तोहफा*
प्रयागराज10अक्टूबर24*नवरात्र दुर्गा अष्टमी पर मंत्री नन्दी ने शक्तिपीठों में लगाई हाजरी*देवी मंदिरों में किया पूजन अर्चन*