जोधपुर16जून*सुमित्रा सेवा संस्थान 60 दिन 60 शिविर के पन्द्रवे शिविर में हुआ 65 यूनिट रक्तदान*
जोधपुर/ सुमित्रा सेवा संस्थान व कृष्णा ग्रुप ऑफ एजुकेशन पावटा के संयुक्त तत्वाधान में हनुमान चौधरी ने अपने 24 में जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करके मानवता की मिसाल पेश की रक्त की कमी देखते हुए युवाओं ने बढ़ चढ़कर स्वेच्छा से 65 यूनिट रक्तदान किया जिसमें युवाओं ने पहली बार भी रक्तदान किया इस अवसर पर जयवीर चौधरी नगर निगम दक्षिण स्वछता ब्रांड अम्बेसडर , संस्थान प्रवक्ता सुदर्शन उपाध्याय,डॉ प्रशांत विश्नोई संचालक मारवाड़ हॉस्पिटल ,डॉक्टर पंकज जिंदल, दिनेश जी जांगू संचालक चंद्र मंगल हॉस्पिटल ,जोधपुर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी, छात्र प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी , मगाराम चौधरी संचालक गुरु कृपा स्कूल लोहावट, जयवीर चौधरी, दिनेश जी , अशोक डोगियाल, मनमोहन, ओमाराम देवासी, रामनारायण, हेमंत हुड्डा, हजारी हुड्डा, राहुल, जितेंद्र , सहित अन्य युवाओं ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया हनुमान चौधरी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आप सब का यह स्नेह अपार अपनापन और शुद्ध हृदय तल से बरसता आशीर्वाद ही मेरे जीवन की शुद्ध कमाई है रक्तदान शिविर इसी कड़ी का एक हिस्सा है जिससे ब्लड बैंकों में हो रही रक्त की कमी को पूरा कर सकते हैं।
More Stories
मथुरा14जुलाई2025* चौथ वसूली में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
🛑हरिद्वार:14जुलाई25* सावन का पहला सोमवार शिवभक्तों के लिए खास महत्व रखता है।
मथुरा 14 जुलाई 25*क्षेत्राधिकार मथुरा द्वारा श्रावण माह के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत से मंदिरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया