जोधपुर15फरवरी24*लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव द्वारा यूथ को वेलन्डटाईन डे 24 फरवरी को मनाया जाएगा।
लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव द्वारा यूथ को वेलन्डटाईन डे 24 फरवरी को एक स्वच्छ निश्चल प्रेम के रूप में जिस तरह राधा कृष्णा जी का प्रेम था ये हमे सदैव ही मनाना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को भी ये संदेश देवें ये कार्यक्रम में यूथ की गर्ल्स ने शपथ भी ली की इस तरह के पाच्छत्य युग के कार्यक्रम न मना कर संस्कारिक रूप से स्वच्छ छवि भारत की बनाएंगे जिससे अच्छा प्रभाव पड़े इसमें अध्यक्ष उषा गर्ग सुशीला पारीक , साक्षी राठी पूजा सुथार रश्मि चौहान ज्योति रामचंदानी पूजा लालवानी दीप्ति जलानी विजयलक्ष्मी पीपल इनहोंने भाग लिया
More Stories
*आज का राशिफल*04 जुलाई 2025 , शुक्रवार*
नई दिल्ली04जूलाई25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।