जोधपुर11मई*जोधपुर में दिखी सदभावना की मिसाल*
जोधपुर आज दिनांक 11 मई 2022 को माता का थान, पूंजला, मगरा, मंडोर, क्षेत्र में वार्ड नंबर 71 बालाजी नगर चुतरावता पुलिया सामुदायिक भवन मैं अनोखी मिसाल देखने को मिली जोधपुर में जहां एक तरफ भाईचारा को बिगाड़ने के लिए ईद के दिन जालोरी गेट पर पथराव हुआ जिसके चलते अभी तक नाइट कर्फ्यू चल रहा है दूसरी तरफ सद्भभावना व भाईचारा देखने को मिला एक मुस्लिम लड़की की शादी हिंदू मोहल्ले में सभी हिंदुओं ने मिलकर अपने खर्चे पर शादी करवाई बारात नारवा वालों के यहां से आई दूल्हा मो• रफीक खान व दुल्हन मोनिका पिता स्वर्गीय(साहबजादी राजु खा) के बीच निकाह हुआ यहां पर जोधपुर की अपनायत देखने को मिली जहां पर सभी मोहल्लों के हिंदू भाइयों ने एक मुस्लिम बहन की शादी करवाई लड़की के पिता की कोरोना काल में मृत्यु हो चुकी है वह मुस्लिम परिवार इस क्षेत्र में काफी बरसों से रह रहा है आपसी भाईचारे से सब ने मिलकर लड़की की धूमधाम से शादी करवाई जो दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देने श्रीमान राजेंद्र सिंह जी सोलंकी पशुधन विकास बोर्ड अध्यक्ष जयपुर उत्तर नगर निगम जोधपुर की महापौर कुंती परिहार उत्तम नगर निगम वार्ड नंबर 71 के कांग्रेश पार्षद भैरू सिंह जी परिहार कांग्रेस युवा नेता लेखराज गहलोत समाजसेवी सुनील जी परिहार बालाजी नगर विकास समिति अध्यक्ष समाजसेवी फोटोग्राफर जगदीश देवड़ा भवरुसिह जी कुमावत प्रॉपर्टी डीलर नरसिंह जी की पीयू एसोसिएशन के अध्यक्ष दिपकजी गहलोत महेश गहलोत माता का थान के क्षेत्र से आऐ हुऐ नागरिक महिला वह बच्चों ने यह शादी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व धूमधाम से शादी करवाई सभी ने आशीर्वाद दिया
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,