जोधपुर10सितम्बर*गणपति स्थापना अबकी बार घर के बने हर्बल गणेश जी से होगी
लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव लायंस क्लब जोधपुर महावीर लायंस क्लब जोधपुर मृगनयनी के संयुक्त तत्वाधान में अबकी बार काली मिट्टी चंदन नीम का रस एलोवेरा का रस गुलाब का रस इन सब से हल्दी और खाने वाली गोंद इन सब को मिलाकर गणेश जी का मूर्ति बनाई है घर में और इसको विसर्जन करने के लिए पर्यावरण दूषित होने और कोविड-19 की भीड़ से तीसरी लहर से बचा जा सकेगा।उषा गर्ग महावीर के अध्यक्ष सुहाग चक्रवती अध्यक्ष विमल सेठ रामचंद्र जी चौधरी विद्या चौधरी मृगनयनी क्लब की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पीपल किरण चौहान कोषाध्यक्ष खुशबू पीपल की द्वारा 40 बालिकाओं को सिखाया गया इससे पौधे। में ही गमले में अनंत चौदस को विजर्जित करेगें
More Stories
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*
जयपुर6अगस्त25*EXCELLENCIA’ अंतर- विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अयोध्या6अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें