जोधपुर06अगस्त21*जनाना पार्क में प्राचीन कालीन से स्थापित दरगाह *झालरा वाले बाबा*पर
जोधपुर के ऐतिहासिक पार्क उम्मेद उद्यान में स्थित जनाना पार्क में प्राचीन कालीन से स्थापित दरगाह *झालरा वाले बाबा* के नाम से मशहूर है प्रत्येक जुमेरात ( गुरुवार ) मुस्लिम समुदाय के लोग भारी तादाद में वहां जाते है और अपनी आस्था ( दूवाएँ ) करते है आज हमारी जोधपुर शहर की लोकप्रिय विधायक श्रीमती मनीषा पंवार जी ने वहां जाकर देश व प्रदेश शहर , सभी के लिए अम्न ओ चैन की दूवाएँ मांगी विधायक मनीषा जी के साथ सभी कांग्रेस के पार्षद व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
सुना है बुजुर्गों के दरबार मे की गई दूवाएँ खाली नही जाती । इसी को ध्यान में रखते हुवे विधायक जी ने देश मे आई इस वबा ( कोरोना ) ओर ओर देह के लिए खुशहाली की दूवाएँ मांगी ।
एडवोकेट मोहम्मद असलम खान
पार्षद वार्ड 32 जोधपुर नगर निगम उत्तर
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।