जोधपुर04जनवरी25*मनमोहन सिंह की सोच का कमाल…… आधार कार्ड ने किया हर काम आसान*
*भले BJP और मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह की मृत्यु के बाद उनका कितना भी अपमान कर ले, मगर देश डॉ. साहब का हमेशा कर्जदार रहेगा। देश के लिए उन्होंने जो किया था, उसका फायदा देशवासियों को हमेशा मिलता रहेगा।*
*आज की तारीख में अगर आपको ट्रेन या हवाई जहाज का टिकट कराना हो, बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराना हो या सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो….आपका काम सिर्फ एक डाक्यूमेंट से हो जाता है। इस डाक्यूमेंट का नाम है- आधार कार्ड।*
➡️कांग्रेस सरकार द्वारा इसे लाने के पीछे का उद्देश्य ये था कि देशवासियों को एक यूनिक पहचान देकर कई तरह के डाक्यूमेंट्स से छुटकारा दिलाना। और हुआ भी ऐसा ही…आज सिर्फ आधार कार्ड होने की वजह से हमारा हर काम आसान हो गया है।
➡️साल 2009 में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने देश में पहली बार आधार कार्ड की शुरूआत की। इसके लिए कांग्रेस सरकार ने देश में UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की स्थापना की। यानी हर आदमी की अपनी अलग पहचान।
➡️आधार कार्ड फिंगरप्रिंट के हिसाब से काम करता है, जो कि दुनिया के हर आदमी का अलग-अलग होता है। इसलिए आधार कार्ड आने से कई तरह के अपराधों पर अंकुश लगा। सरकारी योजनाओं का गलत लाभ लेने वालों की पहचान सुनिश्चित हुई।
➡️इसे PAN (स्थायी खाता संख्या) जैसे अन्य पहचान पत्रों से जोड़ने के बाद, आधार कार्ड धीरे-धीरे पूरे देश में स्वीकार्य एकमात्र कार्ड बन गया है। यदि आपके पास आधार कार्ड है तो आपको किसी भी सरकारी सेवा के लिए किसी अन्य कार्ड के लिए पंजीकरण या आवेदन करने की आवश्यकता नहीं रह गई।
➡️आधार कार्ड का उपयोग किसी भी सरकारी सेवा के लिए आवेदन करते समय पहचान प्रमाण, पते के प्रमाण के साथ-साथ आयु प्रमाण के रूप में किया जा सकता है। बैंकिंग सेवा के लाभ से लेकर पासपोर्ट बनवाने तक केवल आधार कार्ड से आपका काम चल सकता है।
➡️यह सरकार द्वारा जारी इकलौता ऐसा पहचान पत्र है, जिसका इस्तेमाल देश में कहीं भी किया जा सकता है। आधार के डिजिटल संस्करण को ई-आधार के रूप में जाना जाता है और इसे कहीं भी, कभी भी देखा जा सकता है। इसलिए इसके चोरी होने या गुम होने की संभावना कम हो जाती है।
*ये कांग्रेस की दूरदर्शी सरकार और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की दूरदर्शी सोच का नतीजा है। आज आधार हमारी सुविधा की पहचान है। आज आधार हर मुश्किल काम को आसान करने की गारंटी है। मगर देश का दुर्भाग्य है कि BJP और मोदी को मनमोहन सिंह जैसे महापुरूष का अपमान करते हुए जरा सी भी शर्म नहीं आती।*
More Stories
लद्दाख14मार्च25*कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके*
नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*