जालौन/ देवेश कुमार स्वर्णकार की रिपोर्ट यूपीआजतक।
जालौन23जुलाई2023*PCS एसडीएम अतुल कुमार ने जमीन पर बैठकर सुनी दिव्यांग की शिकायत।
कई दिन से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था दिव्यांग।
एक्सीडेंट में टूटे पैर के ऑपरेशन के लिए सरकारी मदद के लिए अपने परिवार समेत पहुंचा था दिव्यांग सोनू जाटव।
आर्थिक तंगी की वजह से नहीं करवा पा रहा था अपना ऑपरेशन।
PCS एसडीएम अतुल कुमार का जमीन पर बैठकर दिव्यांग की पीड़ा सुनते हुए वीडियो हुआ वायरल।
एसडीएम ने तत्काल सीएचसी प्रभारी को दिव्यांग की मदद करने के लिए सख्त निर्देश।
एवं दिव्यांग और उसके पूरे परिवार को सभी सरकारी योजनाओं का तुरंत लाभ देने के कर्मचारियों को निर्देश।
पीसीएस अधिकारी एसडीएम को अपने साथ में बैठा देख पूरे परिवार के चेहरे पर दिखी खुशी।
कोंच तहसील के कुंवरपुरा गांव निवासी है दिव्यांग सोनू जाटव।
जालौन के कोंच तहसील स्तिथ एसडीएम कार्यालय का मामला।
More Stories
लखनऊ08अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 11 बजे की बड़ी खबरें……………….
प्रयागराज08अगस्त25*राजस्व निरीक्षक ने मांगा दस दिन का समय:कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़िता दोबारा मुख्यमंत्री आवास पर देगी धरना*
उत्तराखंड08अगस्त25* मे क्षेत्र पंचायत प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हेतु चुनाव कार्यक्रम हुआ