जालौन05दिसम्बर2022*जिला जालौन काँग्रेस कमेटी के कार्यालय उरई में अल्पसंख्यक विभाग की बैठक आयोजित की गई बैठक।
*उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन जनाब शाहनवाज आलम जी* के निर्देशानुसार दिनाँक 4 – 12 – 2022 को अपने प्रभार क्षेत्र *बाँदा – चित्रकूट , झाँसी मंडल के अंतर्गत जिला जालौन काँग्रेस कमेटी के कार्यालय उरई में अल्पसंख्यक विभाग की बैठक* आयोजित की गई बैठक में *प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल ख़ाबरी जी की पत्नी जिला पंचायत सदस्य पूर्व विधानसभा प्रत्याशी उर्मिला ख़ाबरी जी उपस्थित रही* , कार्यक्रम में नव नियुक्त *जिला चेयरमैन यूनुस मंसूरी जी व नगर चेयरमैन मुख्तार बेग जी* का स्वागत काँग्रेस जनों ने किया , बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के वरिष्ठ लोग व युवाओं ने भाग लिया सभी ने कहा 3 साल बाद इतनी बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय काँग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में शिरकत की , मुस्लिम समुदाय के लोगो ने पार्टी को अल्पसंख्यक के बीच किस तरह से मजबूत करे उसपर अपने विचार रखे पसमांदा समाज की समस्याओं पर वक्ताओं ने विचार रखे , जिलाव नगर चेयरमैन को जल्द कमेटी बनाने व वार्ड स्तर पर संगठन को खड़ा करने निर्देश दिया , व *नगर पालिका , टाउन एरिया ,पार्षद के चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय से ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी लड़ाने की रणनीति बनी |*
*जिलाध्यक्ष दिपांशु समाधिया जी ने सभी का जोरदार स्वागत किया और अपने सम्बोधन में निकाय चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय की समुचित भागीदारी का वादा किया ,उर्मिला ख़ाबरी जी ने अपने सम्बोधन में सभी उपस्थित काँग्रेस जनों से अपील की वह एकजुट होकर काँग्रेस पार्टी को मजबूत करे मैने अपने सम्बोधन में ,समाजवादी पार्टी ,बसपा ,भाजपा , की अल्पसंख्यक विरोधी सोच को उजागर किया जिला काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा मुझे प्रतीक चिन्ह व शाल उढ़ाकर स्वागत किया गया |*
*बैठक में तमाम लोग *सपा ,बसपा ,छोड़कर काँग्रेस पार्टी में शामिल हुये |*
बैठक में प्रमुख रूप से , *उर्मिला ख़ाबरी जी , दीपांशु समाधिया जी , किसान नेता नरेंद्र चँचल कुशवाहा जी , नवनियुक्त जिलाध्यक्ष यूनुस मंसूरी जी ,नगर चेयरमैन मुख्तार बेग जी , हाजी ख्वाजा बक्श मंसूरी जी ,अशरफ कुरैशी जी , मो, जावेद इदरीसी जी , मो , तालिब हसन खान ,नजाकत अली पूर्व जिला पंचायत सदस्य , अयूब अंसारी , नूर मोहम्मद शेख , आलमगीर पठान , मुख्तार मंसूरी , रियाज हुसैन , अकबर मंसूरी , फैजानुल हक*, सहित बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित रहे |
*तुफ़ैल अहमद खान*
*प्रदेश वाइस चेयरमैन*
*उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
More Stories
*दिनांक-20-01-25* अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा, व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा20जनवरी25* एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
प्रयागराज20जनवरी25*मंत्री नन्दी ने एचडीएफसी बैंक की महाकुम्भ शाखा का किया उद्घाटन*