जयपुर6अगस्त25*EXCELLENCIA’ अंतर- विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जयपुर*कालवाड़ स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में ‘EXCELLENCIA’ अंतर- विद्यालयी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 13 विद्यालयों के 163 प्रतिभागियों ने नृत्य,संगीत, वाद- विवाद, चित्रकला, पोस्टर मेकिंग, साइंस इन एक्शन, व वेब- डिजाइनिंग आदि विभिन्न सांस्कृतिक व बौद्धिक गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई।
प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री राकेश जी सारड़ा, विशिष्ट अतिथि श्री पवन जी बजाज, विद्यालय के मानद सचिव श्री अशोक कुमार जी मालू व भवन मंत्री श्री श्याम सुंदर जी जाजू के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सचिव श्री अशोक कुमार जी मालू ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। इस अवसर पर पहले व दूसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को उप प्राचार्या श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया और सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने से बच्चों में स्वस्थ मानसिकता व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है।
More Stories
नई दिल्ली7अगस्त25*दिल्ली निवासी दिनेश सिंह बनाये गए भकियूं (नैन) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए।
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु