जयपुर25फरवरी25*स्नेह पब्लिक स्कूल द्वारा “अभिव्यक्ति प्रदर्शनी” का आयोजन किया गया।
अभिव्यक्ति प्रदर्शनी कला संस्कृति और नवाचार का संगम
दिनांक 23 फरवरी को स्नेह पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित “अभिव्यक्ति प्रदर्शनी” में कला ,विज्ञान और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला l
इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा देना और उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना था l
कार्यक्रम की भव्य शुरुआत संस्कृत मे गाये गए मधुर “स्वागत गीत” से हुई, इसके बाद छात्रों ने विभिन्न आसनों के माध्यम से गणेश स्तुति प्रस्तुत की जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा l
प्री प्राइमरी के छात्रों के द्वारा न्यूज़ पेपर थीम पर फैशन शो में छात्रों ने अखबार से बनी पोशाकों में फैशन शो प्रस्तुत किया, जिससे दर्शकों को पर्यावरण संरक्षण और रीसाइक्लिंग के महत्व पर सोचने के लिए प्रेरित किया l
इस वर्ष की प्रदर्शनी का सबसे बड़ा आकर्षण रोबोटिक्स लैब में प्रस्तुत किए गए नवाचार थे। छात्रों ने कई स्मार्ट और उपयोगी उपकरण जैसे स्मार्ट डस्टबिन ,ब्लाइंड स्टिक आदि बनाएं जो भविष्य की तकनीक को दर्शाते हैं ।
छात्रों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडल, चित्रकला, हस्तशिल्प और भाषा के कई मॉडल प्रस्तुत किए गए।
मुख्य अतिथि श्री जाकिर भाटी जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा , “इस प्रदर्शनी में विज्ञान, कला और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला ।खास तौर पर छात्रों द्वारा बन गए रोबोटिक मॉडल समाज में नए बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं ।”
मुख्य अतिथि सुनील दहिया जी ने कहा,” कि अभिव्यक्ति का मंच छात्रों को प्रतिभा दिखाने को निखारनेऔर आत्मविश्वास देने का मंच है और यह बहुत प्रेरणादायक है “। कार्यक्रम में खेलकूद के उत्कृष्ट प्रदर्शन देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। डायरेक्टर श्री शिवांशी शेखावत ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद दिया और भविष्य में और भी भव्य आयोजन करने का संकल्प लिया।
More Stories
जयपुर26अप्रैल25*शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, अमर जवान ज्योति पर निकाला कैंडल मार्च
नई दिल्ली26अप्रैल2025*सुरक्षा एजेंसियों ने 14 आतंकियों की लिस्ट तैयार की*
लखनऊ26अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*