ब्रेकिंग न्यूज ✍️
जयपुर16जनवरी25*अपहरण फिरौती मामले में एक युवती के साथ 02 गैंग मेम्बरों को गिरफ्तार किया।
जयपुर मे बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसाकर अपहरण और 25 लाख रुपए फिरौती वसूलने के मामले में रामनगरिया थाना पुलिस ने 25 वर्ष की युवती रवीना मीणा के साथ गैंग मेंबर दीपक व जीतराम को गिरफ्तार किया है।
पहले दोस्ती, फिर मिलने बुलाया…
पीड़ित ने बताया कि चार महीने पहले उसकी रवीना से पहचान हुई थी, जो बाद में दोस्ती में बदल गई। 23 दिसंबर को युवती ने उसे जगतपुरा पुलिया के नीचे मिलने बुलाया। युवती के साथ कार में बैठकर आगरा रोड की ओर गए। लौटते समय युवती ने साथी को लोकेशन भेजी और आरोप लगाया की उसके साथ गंदा काम हुआ है। थोड़ी देर मे लड़की के दोस्त आ गए और उसे उठा ले गए। 25 लाख मे सौदा होने के बाद कारोबारी को रिहाई मिली।
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..