जयपुर13जनवरी26*माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में लोहड़ी–मकर संक्रांति एवं पतंग महोत्सव का भव्य आयोजन
बगरू (जयपुर), 13 जनवरी*माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, अजमेर रोड, बगरू में लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में पतंग महोत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण उत्सवमय वातावरण से सराबोर रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान राजेश जी गर्ग सुप्रसिद्ध उद्योगपति, MMC के सम्माननीय सदस्यगण, विद्यालय सचिव श्री सुरेंद्र जी काबरा, भवन सचिव श्री गिरिराज जी लढ्ढा, विद्यालय प्राचार्या श्रीमती दलजीत कौर, अभिभावकगण एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाकर काइट फेस्टिवल का आनंद लिया। प्रांगण में लोहड़ी की पावन अग्नि प्रज्वलित की गई, जिसके चारों ओर विद्यार्थियों, अभिभावकों, आगंतुक अतिथियों एवं शिक्षकवृंद ने पारंपरिक नृत्य किया। साथ ही गायन–वादन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
यह आयोजन भारतीय संस्कृति, परंपराओं एवं सामूहिक उल्लास का प्रतीक रहा, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

More Stories
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 *मकर संक्रांति का उत्सव लगभग सम्पूर्ण देश में किसी न किसी रूप में मनाया। .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * कुलश्रेष्ठ ने मकर संक्रांति की छुट्टी रद्द कर दी. .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * त्यौहार एक , नाम अनेक, अलग-अलग राज्यों में किस नाम से मनाई जाती है मकर संक्रांति?..