जयपुर08दिसम्बर23*गोगामेड़ी पर गोली बरसाने वाले लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बरार गैंग के शूटर्स गिरफ्तार*
👉 क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बरार गैंग के शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब के एक पूर्व विधायक के घर पर फायरिंग करने का आरोप है।
👉 राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर गोली बरसाने वाले लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बरार गैंग के शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। देश की राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बरार गैंग के शूटर्स को पकड़ा है। इन शूटरों ने 3 दिसंबर को पंजाब के एक पूर्व विधायक और कारोबारी के घर पर फायरिंग की थी। इसके बाद से ही जांच टीम इन शूटरों की तलाश में लगी थी।
👉 केंद्र और राज्य की जांच एजेंसियां लगातार लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग पर शिकंजा कस रही हैं। इसके बाद भी देश में फैले इस गैंग के शूटर रगंदारी और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। दो शूटरों ने दिल्ली के पंजाबी बाग में 3 दिसंबर को रंगदारी मांगने के लिए पंजाब के पूर्व विधायक और कारोबारी के घर फायरिंग की थी। सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई थी। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का हाथ था। इसके बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई और शूटरों की तलाश में जुट गई।
*पंजाबी कारोबारियों की आड़ में दूसरे कारोबारियों को बना रहे निशाना*
👉 सूत्रों का कहना है कि गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग दिल्ली में बसे पंजाबी कारोबारियों की आड़ में दूसरे पूजीपतियों को भी अपना निशाना बनाते हैं। पंजाब और हरियाणा के साथ दिल्ली पुलिस की टीम इस गैंग पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन शूटरों से पूछताछ कर रही है।
👉 *गोगामेड़ी हत्याकांड में भी गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ*
👉 आपको बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में भी गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। इसी गैंग के दो शूटरों ने घर में घुसकर गोगामेड़ी पर गोलियां बरसाई थीं। हत्यारों की तलाश में एसआईटी की टीम भी गठित की गई है। हालांकि, अभी तक दोनों शूटर फारर चल रहे हैं।
More Stories
अयोध्या27अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
अयोध्या27अप्रैल25*हाईस्कूल परीक्षा में यूपी में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को विधायक ने किया सम्मानित
अयोध्या27अप्रैल25*रुदौली ब्लड डोनेशन ग्रुप ने पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को दी श्रद्धांजलि