जयपुर 13 जनवरी 26*विद्यालय में छाया पतंग उत्सव का उल्लास*
जयपुर *एमपीएस इंटरनेशनल में मकर संक्रांति, पतंग उत्सव एवं लोहड़ी का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय सचिव राधामोहन कचोलिया, भवन मंत्री गोविंद मालपानी, एम.एम.सी. मेंबर सुशील चितलांगिया एवं प्राचार्या मंजू शर्मा ने समस्त शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ लोहड़ी पूजन किया।
प्राचार्या महोदया ने त्योहारों का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे रंग-बिरंगी पतंगों पर युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ी शिक्षाओं एवं प्रेरक विचारों को अंकित कर समाज तक सकारात्मक संदेश पहुँचाएँ। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति केवल उत्सव मनाने का पर्व ही नहीं बल्कि जीवन के लक्ष्य रूपी पतंग को अनुशासन रूपी डोर से बाँधकर निरंतर ऊँचाइयों की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा भी देता है।
पूरे विद्यालय परिसर में उल्लास, उमंग और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। समस्त विद्यालय परिवार ने एक-दूसरे को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और आपसी सौहार्द व संस्कारों के महत्व को आत्मसात किया।

More Stories
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज हत्या का मामला। ..
लखनऊ 14 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *सुबह 11 :30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
यूपी 14 जनवरी 26 * संभल में 24 दिसंबर को एक युवक की लाश बरामद। …